राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता संपन्न

Share:

ब्यूरो -अमित कुमार गर्ग।

लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के सामूहिक प्रयास से प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडे के निर्देशन में युवा महोत्सव के अवसर पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता ‘राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका ‘विषय पर आयोजित की गई ।

भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं देश के विकास में युवाओं के विभिन्न दायित्व का बोध कराते हुए आज के परिवेश में युवाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर भी अपना विचार, चिंतन साझा किया। भाषण प्रतियोगिता में शांभवी तिवारी, सोनी चतुर्वेदी , सौम्या मिश्रा ,मनीष कुमार शर्मा ,विनय कुमार, राधा यादव ,साधना सिंह, श्रेया सहित अन्य प्रतिभागियों का उद्बोधन सराहनीय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ आर के पांडे ने युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानने एवं उसे एक दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला उन्होंने यह भी कहा विवेकानंद जी कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार हैं, एक चिंतन है जो व्यक्ति के शारीरिक ,मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ने स्वागत भाषण देते हुए स्वामी विवेकानंद के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम अधिकारी डॉ लोहांस कल्याणी मंच संचालन किया। कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Share: