पुलिस लॉकअप में बंद दो चोर फरार
यमुनानगर,19 जनवरी (हि.स)। फर्कपुर पुलिस थाना में चोरी के आरोप में लॉकअप में बंद दो चोर फरार हो गए। चोरों के लॉकअप से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में नाकाबंदी कर चोरों की तलाश शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने मौके का मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर रात्रि ड्यूटी में तैनात दो पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड जवान को निलंबित कर दया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की चोरी के मामले में पुलिस ने साहिल और इरफ़ान गिरफ्तार किया था। चोर शनिवार रात एक बजे लॉकअप से फ़रार हो गए।पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की लॉकअप का ताला नहीं लगाया गया था, जिस कारण से मौक़े का फ़ायदा चोरों ने उठाया। दोनों चोरों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाना था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को थाना प्रभारी ने तुरंत निलम्बित कर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। थाने का मौक़े पर मुआयना करने आज सुबह अपनी प्रथम दृष्टिया जांच में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह पुलिस कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही है और फरार चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसमें दो कर्मचारी व एक होमगार्ड को निलम्बित कर उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की बात कही।