कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित कर विभूतियों को किया गया सम्मानित

Share:

उर्मिला शर्मा।

उतरांव, प्रयागराज। हेतापट्टी बाजार में कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह तथा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभूतियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने के साथ आंख रोगियों की जांच की गई। हेतापट्टी बाजार स्थित प्रयाग गार्डेन में आयोजित सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन में कार्यक्रम आयोजक सुमित केसरवानी और अशोक केसरवानी द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भाजपा नेता आशीष केसरवानी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। और आए कवियों को माला फूल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने के साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भी बड़ी धूमधाम से अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता आशीष केसरवानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होना समाज में बहुत आवश्यक है क्योंकि किसी को सम्मान देकर उससे सम्मान की आशा की जा सकती है। इसी प्रकार उन्होंने कवि सम्मेलन में आए कवियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मानव जीवन में हंसना टांनिक के बराबर होता है। इसी क्रम में भाजपा नेता मनोज तिवारी, आशीष प्रजापति, मैकूलाल प्रजापति, कैलाश भारतीय,डा गोविंद, सुरेंद्र मुखिया, रमेश गुप्ता, जंग बहादुर,जगराम यादव,पवन विश्वकर्मा, आदि कार्यकर्ता सम्मान के पात्र रहे।अशोक केसरवानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम को युवा कवि धनंजय सारस्वत ,बिहारी लाल अंबर अजय प्रेमी ,अमीन राजा आदि कवियों ने आए लोगों को भरपूर आनंद दिया। कार्यक्रम का संचालन सदाबहार कवि राजकुमार अंजाना ने अपने वाणी से लोगों को हर समय गुदगुदाते रहे। कार्यक्रम में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों की श्री सदगुरू सेवा ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा आंखों की जांच कराकर दवाएं दी गयी।समाजसेवी और कार्यक्रम आयोजन सुमित केसरवानी ने कार्यक्रम में आप सभी लोगों का आभार जताते हुए स्वागत सत्कार किया।नेत्र शिविर में डा0शिवा कांत त्रिपाठी,डा0 पंकज गुप्ता,डा0अमित,डा0राजाराम,और बृजेश यादव आदि चिकित्सकों की टीम ने नेत्र शिविर जांच कर दवाईयां दी।


Share: