जनता को दिग्भ्रमित करने का सिगुफा है आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम — मनोज कुमार

Share:

बेनीमाधव सिंह।
छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और भाजपा नेता मनोज कुमार ने हेमंत सरकार द्वारा चलाये जा रहे-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जनता को गुमराह करने का कार्य बताते हुए कहा है कि इसके माध्यम से सरकार अपनी बिफलता को छुपाने और मूल मुद्दो से जनता का ध्यान हाटाने का यह सब नाटक कर रही है । नेता द्वय ने कहा कि पुरा कार्यक्रम औचित्य विहीन है जिसमे आम जनता को सिर्फ यही मिलना है कि करीब दो सप्ताह तक उनका कार्य वाधित रहेगा और किसी भी कार्यालय मे कोई अधिकारी कर्मचारी नही मिलेगे । जो मिलेगे,वे सरकार के इस कार्यक्रम का हवाला देकर आमलोगो को टरका देगे। नेता द्वय ने कहा कि सरकार ने यह कार्य पहले भी किया था ,उसका फलाफल आज तक शून्य है ।सरकार को विभाग वाईज बताना चाहिए थाकि पिछ्ली बार के कार्यक्रम मे आमा लोगो से जो आवेदन लिए गये थे उन पर क्या कारवाई हुई? कितने लोगो का समाधान हुआ? कितने आवेदन निष्पादित हुय । उन्होंने कहा कि वस्तु
स्थिति यही है कि पिछले कार्यक्रम में जिन लोगों ने पेंशन ,आवास,जमीन विवाद से जुड़े ,ऑनलाइन सुधार, आदि के लिए आवेदन दिए थे फिर वही लोग आवेदन देने के लिए क्यों विवश हो रहे हैं ? वही लोग उसी काम के लिए पुन: जनता दरबार का चक्कर लगा रहे हैं नेता द्वय ने कहा कि पूरे राज में वस्तु स्थिति यही है कि छतरपुर विधानसभा सहित पूरे पलामू झारखंड राज्य में भीषण सुखाड़ की स्थिति मौजूद है ।मुख्यमंत्री ने पिछले डेढ़ माह पहले घोषणा की थी कि सुखाड को देखते हुए सभी गांव में 5 -5 योजनाएं शुरू की जाएं । इस घोषणा के मद्देनजर अब तक किन-किन गांवों योजनाएं शुरू हुई यह सरकार को बताना चाहिए। केवल घोषणाओं से जनता की समस्याएं समाप्त हो जाएगी क्या? वस्तु स्थिति तो यह है कि राज्य सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को सुखाड़ के वस्तु स्थिति से अवगत तक नहीं कराया है। सरकार ने कहा कि 15 नवंबर के बाद सुखाड की समीक्षा करेंगे ।हद हो गई। आप भूख और प्यार से आज मर रहे हैं और सरकार कह रही है कि रुको 4 महीने बाद पहुंचते हैं ।उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर और आम जनता की समस्याओं के निदान में हेमंत सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है ।सरकार के कारनामों को जनता बखूबी समझ भी रही है ,और वह उचित वक्त आने पर सरकार को जवाब देगी।


Share: