वार्षिक शारदीय सम्मान समारोह के लिए नियुक्त सद्स्य
जयति भट्टाचार्य।
प्रयागराज ।बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन और इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से वार्षिक शारदीय सम्मान समारोह, इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए उसका स्वरूप बदला गया है । इसलिए अध्यक्ष श्री एन0के0 चटर्जी, एडवोकेट के पूर्व निर्धारित प्रस्ताव के अनुसार निगरानी समिति का गठन किया गया है, उक्त निर्णायक मंडल के द्वारा बारबारियो के द्वारा जिला प्रशासन व इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के गाइडलाइंस को जो दुर्गा पूजा कमेटी अक्षरतः पालन करेगी जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर का प्रयोग इत्यादि करके बरबारी को कोरोना मुक्त रखेगी, उन बरबारियो को रेटिंग के आधार पर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन व इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से दिया जाएगा, यह जानकारी समिति के मण्डल सचिव उत्तम कुमार बनर्जी, एडवोकेट ने प्रेस को दिया निगरानी समिति में सम्मानित सदस्य निम्नलिखित है:-
गंगा पार : श्री कृपायन भट्टाचार्य, राजीव रहा, मुकेश श्रीवास्तव।
जमुनापार : अजीत गुप्ता , डीजे चटर्जी पीएसी नैनी, देवेन्द्र तिवारी।
शहर उत्तरी: तमाल कुमार घोष, प्रोबीर बोस, सुदीपा मित्रा, चंदनभट्टाचार्य ,काटजू कॉलोनी, सरित शिल।
शहर दक्षिणी: श्रीमती प्रिया चक्रवर्ती, शैलेंद्र द्विवेदी, नितिन जायसवाल ।
मध्य क्षेत्र : सुश्री नेहा शुक्ला , मनीष कपूर , सौरभ चैटर्जी।
शहर पश्चिम : श्रीअनूप चटर्जी, गौतम बैनर्जी, कौशिक रॉय चौधरी, रितेश जयसवाल , ज्योतिर्मय घोष, प्रदीप दत्ता।