रांची रेलवे दुर्गा पूजा समिति के पंडाल निर्माण पर डीआरएम द्वारा रोक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण : संजय पोद्दार
डॉ अजय ओझा।
झारखंड का सबसे भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन कई दशक से होता आ रहा है।
रांची, 7 अगस्त । श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा ने रांची रेलवे दुर्गा पूजा समिति के पंडाल बनाने के कार्य को रांची डीआरएम द्वारा रोक लगाने की घटना को दुर्भाग्रांची रेलवे स्टेशन द्वारा विगत 1947 से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन करती आ रही है धीरे-धीरे या भव्य प्रारुप में होने लगा है रेलवे स्टेशन का पूजा झारखंडी नहीं आसपास के राज्यों के लिए भी गौरवशाली रहा है पूजा के समय झारखंड सहित आसपास के राज्यों से भी लोग बड़ी संख्या दर्शनारथी मां के दर्शन को आते हैं कुछ वर्ष पूर्व रेलवे विस्तारी करण के समय रेलवे द्वारा ही वर्तमान जगा पूजा के लिए उपलब्ध कराई गई थी और जब पूजा की तैयारी शुरू हुई तो डीआरएम इस पर रोक लगा रहे हैं और उनका कहना है कि परमिशन लेंगे तो 15 दिन का समय दिया जाएगा भव्य पंडाल के निर्माण में ही तीन से चार महीने लग जाते हैं 10 दिन तो मां का पूजा ही होता है डीआरएम द्वारा इस तरह का अपनी ही समिति के विरुद्ध तुगलकी फरमान कहीं से भी उचित नहीं है श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति इस निर्णय का विरोध करती है और रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के हर निर्णय के साथ खड़ी है।