डिवाइडर बना नहीं, पटा गड्ढा, बना जान का दुश्मन

Share:

ब्यूरो _अमित कुमार गर्ग , अतुल कुमार श्रीवास्तव।

गोण्डा…ज्ञात हो कि महारानी गंज घोसियाना निकट मां दुर्गा मंदिर के सामने स्थित गोंडा बलरामपुर हाईवे मार्ग पर डिवाइडर बनाने के लिऐ सड़कों के बीच डिवाइडर हेतु गड्ढा बनाया गया था जिसे नगर प्रशासन ने बाद मे भर दिया था। खैर डिवाइडर तो नहीं बना लेकिन वह मोटरसाइकिल चालकों के लिए बन गया दुर्घटनाओं का कारण मंदिर प्रवक्ता उमेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उक्त जगह दोनों सड़कों के बीच गड्ढे को तो पाट दिया गया था लेकिन पटे हुए स्थल और सड़कों के बीच समतल ना होने के कारण डिवाइडर स्थल काफी ऊंचा है जिसके कारण आए दिन दो से चार दो पहिया वाहन चालक गिरते और चोट खाते हैं जबकि वह दिन दूर नहीं जब कोई वाहन चालक मौत का निवाला बन जाए ।

इसी क्रम में आज भी मोहल्ला बड़गांव के निवासी दो वाहन चालक यहा ऊंचाई और ठोकर होने के कारण उनके वाहन स्लिप कर गए और दोनों वाहन चालक ताबड़तोड़ जमीन पर आ गिरे जिन्हें काफी चोटें भी आई और लोगों ने मदद कर उपचार कराया जिनकी स्थिति स्थिर होने के बाद वह अपने घर जा सके ।

सवाल यह उठता है कि डीएम साहब जब यहां के निवासियों ने आपको लगभग 15 दिन पूर्व प्रार्थना पत्र देकर इस डिवाइडर को ठीक कराने के लिए कहा था जिस पर आपका ध्यान केंद्रित नहीं हुआ क्या आप किसी बड़े घटना अथवा किसी के मौत का इंतजार कर रहे हैं तभी यह डिवाइडर किया जाएगा समतल।

इस संबंध में मंदिर अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता ने कहा यदि शीघ्र इस स्थल को समतल नही कराया गया तो मजबूर होकर हमे व हमारे क्षेत्र के लोग सड़क जाम कर अपनी आवाज को नगर प्रशासन तक पहुंचाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।


Share: