चोरी की 01 मोटर साइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
न्यूज़ प्रतापगढ़।
हथिगवा विधानसभा कुंडा । जनपद के थाना हथिगवां के उ0नि0 श्री सुधांषु सिंह मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश, वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 145/2022 धारा 379 भादंवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 01.अभिषेक कुमार 02. लवकुष सिंह 03. हरिओम पाण्डेय को थाना क्षेत्र हथिगवां के मिश्रदयालपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटर साइकिल नम्बर यूपी 72 एन 9521 हीरो होण्डा स्प्लेन्डर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- अभिषेक कुमार तिवारी पुत्र बृजेष कुमार निवासी करनपुर मजरे हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
- लवकुष सिंह पुत्र हरिहर सिंह निवासी पूरेजीत मजरे हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।
- हरिओम पाण्डेय पुत्र जयषंकर पाण्डेय निवासी सरैयगा प्रवेषपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी- चोरी की एक अदद मोटर साइकिल नम्बर यूपी 72 एन 9521 हीरो होण्डा स्प्लेन्डर
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री सुधांषु सिंह मय टीम थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।