साथियों के साथ बेलखरनाथ आया युवक डूबा,हुई मौत!

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

पांच घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला शव!,मौके पर पहुंचे परिजन तलाश जारी, रानीगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर जामताली गांव निवासी दिलीप दूबे उर्फ गोलू 19 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार दुबे अपने दो अन्य साथियों के साथ बाबा बेलखरनाथ धाम दर्शन पूजन करने के लिए घर से निकला था। साइकिल से तीनों युवक सई नदी के किनारे कपड़ा उतार कर नदी में नहाने कूद पड़े।

नहाते वक्त दिलीप सई नदी पुल के पिलर के पास जाकर फस गया डूबता देख उसे उसके 2 साथी छोड़ कर भाग निकले। सई नदी के किनारे स्नान कर रहे अन्य लोगों ने घटना की जानकारी मेला समित बेलखरनाथ को दी समिति द्वारा घटना की जानकारी दिलीपपुर थाना तथा कंधई पुलिस को देने के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को दी गई।
5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी युवक की तलाश जारी रही गोताखोर लगातार शव की तलाश में लगभग एक किलोमीटर तक युवक को ढूंढते रहे लेकिन उसका शव बरामद नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड लगभग 2.30 घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची।

कृष्ण कुमार के तीन बेटे हैं एक बेटा टैंकर चलाता है दूसरा दिलीप दूबे स्थानीय इंटर का छात्र था अपने साथियों के साथ मंगलवार की सुबह साईकिल से बेलखरनाथ आया हुआ था,पिता घर पर रहकर खेती बारी का काम करता है, ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि काफी गरीब परिवार का मृतक युवक है।

थाना दिलीपपुर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह मय फोर्स सहित डटे है।सई नदी के किनारे 6 घंटे तक आसपास तथा परिजनों की भीड़ लगी रही। लखनऊ से एनडीआरफ की टीम प्रतापगढ़ के लिए हुई रवाना।


Share: