राज्य ललित कला अकादमी द्वारा ‘ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला’ एक जून से आरम्भ

Share:

बटोही।

ब्लू बेल स्कूल, करैली में मूर्तिकला एवं पेटिंग्स के हुनर सीखेंगे जूनियर कलाकार एवं बच्चे।

प्रयागराज। बच्चों में कला के प्रति रुचि पैदा करने एवं प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ‘ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला’ एक जून से 20 जून तक ब्लू बेल स्कूल, करैली में आयोजित की जाएगी।

प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक चलने वाली यह कार्यशाला दो वर्गों में होगी। प्रथम ग्रुप में 10 वर्ष से 17 वर्ष एवं द्वितीय ग्रुप में अट्ठारह से 25 वर्ष आयु वाले प्रतिभाग कर सकेंगे। कार्यशाला में बतौर मुख्य प्रशिक्षक वरिष्ठ चित्रकार एवं मूर्तिकार तलत महमूद रहेंगे। जबकि अतिथि कलाकार के रूप में शहर के मानिंद सीनियर आर्टिस्ट मूर्तिकला एवं विभिन्न प्रकार की पेंटिंग के हुनर से छात्र छात्राओं को रूबरू कराया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए राज्य ललित कला अकादमी, लकनऊ के पूर्व सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक रवींद्र कुशवाहा ने बताया कि एक जून से 20 जून तक चलने वाली कार्यशाला के अंतिम तीन दिन छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यशाला में बनाए गए चित्रों की कला प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। सभी प्रतिभागियों एवं मुख्य प्रशिक्षक को राज्य ललित कला अकादमी की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। अकादमी की ओर से रजिस्ट्रेशन फीस एवं प्रशिक्षण शुल्क के रूप में ₹600 अदा करना होगा। करैली स्तिथ ब्लू बेल स्कूल से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी के 9450635436, 9415646846, 8687809780 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Share: