आसमानी आपदा ईश्वर के हाथ में है, लेकिन पीड़ित को पुनर्वासीत करना सरकार और प्रशासन के हाथ में – धर्मेन्द्र दुबे

Share:

बेनीमाधव सिंह।

आसमानी आपदा ईश्वर के हाथ में है, लेकिन पीड़ित को पुनर्वासीत करना सरकार और प्रशासन के हाथ मे। उक्त बातें सिरमा पंचायत के पंचायत समिति एवं समाजसेवी धर्मेंद्र दुबे ने रूदीडीह पंचायत के मझौली गांव के पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद कहीं ।श्री दुबे ने कहा कि मझौली गांव के नागेंद्र महतो तथा 8 वर्षीय मासूम किशोरी मधु कुमारी मवेशी चराने बधार में गए थे ।हल्का बूंदाबांदी होने के कारण दोनो बरगद के पेड़ के पास बरसात से बचने के लिए छुपने चले गए। इतने में आसमानी बिजली के चपेट में आने से दोनों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई ।दोनो पिरवारो का परवरिश पशुपालन से ही होता था। दोनों व्यक्ति अपने परिवार के कर्णधार थे। इसलिए दोनो परिवारो को पुनर्वासीत करना सरकारी प्रावधान के अनुसार दोनों मृतकको के परिवार को उचित मुआवजा राशि देकर सरकार दोनों परिवारों को संबल प्रदान कर सकती है ।श्री दुबे ने कहा कि 15 दिनों के अंदर दोनों परिवारों को यथाशीघ्र सरकारी मुआबजा मिलनी चाहिए। इस बीच दोनों मृतकों का आन्तय परीक्षण के बाद जिनजोई नदी मे श्मशान मे अंतिम संस्कार कर दिया गया।


Share: