वरिष्ठ भाजपाई ने रखी मंदिर निर्माण कार्य की आधारशीला

Share:

संपूर्ण माया संवाददाता मेदिनीनगर पलामू । बेनी माधव सिंह।

पाटन भाजपा मंडल कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान मे पलामू जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई।इसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ज्योति पांडे ने किया। वहीं संचालन विपुल गुप्ता जी के द्वारा किया गया। पलामू जिला के मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, पलामू जिला प्रभारी विनय जायसवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजीवरंजन तथा विशिष्ट अतिथि पलामू जिला के पूर्व सांसद तथा वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कुमार उपस्थित थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय अटल बिहारी बाजपेई तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर पलामू जिला के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने पार्टी की गतिविधियों तथा आगामी रणनीति से संबंधित रणनीतियों पर विचार विमर्श किया तथा कार्य करताओ की राय जानी । कार्यक्रम में भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूत करने एवं संगठन को सशक्त बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक तिवारी अनुसूचित मोर्चा के निरंजन पासवान पाटन मंडल अध्यक्ष संजय सिंह अभिषेक कुमार सिंह, मुन्ना तिवारी के अलावे बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अगले चरण में भाजपा के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत स्थित टंडवा गांव में सूर्य मंदिर निर्माण कार्य का शीला पूजन किया । मंदिर निर्माण समिति के सदस्य गुप्तेश्वर सिंह, प्रदीप पांडे काशी सिंह मनोज राम उदय सिंह मंदिर निर्माण के प्रभारी गोविंदाचार्य शास्त्री के द्वारा विधिवत पूजा पाठ संपन्न किया गया। टंडवा गांव में मंदिर निर्माण का कार्य बहुत दिनों से स्थानीय लोगों के द्वारा मांग की जा रही थी। भूमि पूजन कर पूर्व सांसद मनोज कुमार ने मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के बाद स्थानीय नागरिकों में काफी हर्ष देखा गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य अबाध गति से जारी रहेगा तथा 1 साल के अंदर मंदिर निर्माण का कार्य संपन्न करा दिया जाएगा ।


Share: