समाधान दिवस में पहुंचे एसडीएम फूलपुर व मुख्य राजस्व अधिकारी
उर्मिला शर्मा।
फूलपुर। थाना फूलपुर उपजिलाधिकारी फूलपुर शुभम श्रीवास्तव व मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर सिंह की अध्यक्षता में फरियादियों की लगी भीड़। हर दिन से इस शनिवार को फरियादियों की बंपर भीड़ देखने को मिला अधिकारी द्वारा फरियादियों से रूबरू हुए। आधा दर्जन प्रार्थना पत्र निपटाए थे। तभी क्षेत्र में डीएम साहब के पहुंचने की सूचना पर दोनों अधिकारी लोग अन्दावा की ओर निकल गए। इस बीच थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय अकेले फरियादियों को सुनते रहे। आज के समाधान दिवस में 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें एक का निस्तारण कर दिया गया। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय जमीनी विवाद चरम पर है। आए दिन गांवो में मारपीट हो रही है। इसलिए फरियादियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जब से समाधान/ संपूर्ण दिवस में जमीनी विवाद लेखपाल आर आई के मत्थे मढ़ दिए जा रहे हैं। तब से गांवो में और विवाद नजर आ रहे हैं। नंबरी जमीन कागज व नक्शे में है। तो लेखपाल कुछ कर सकते हैं।अगवाड़, पिछवाड़, सेहन दरवाजा, खिड़की दरवाजा का मामला लेखपाल कैसे हल करेंगे। मौके पर समस्त उप निरीक्षकों के अलावा लेखपाल आर आई उपस्थित रहे।