रानीगंज क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अपराधियों के नियंत्रण के लिए लगाई गई पीएसी

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

रानीगंज तहसील क्षेत्र के सभी थानों के अंदर रानीगंज सी, ओ डॉ, अतुल अंजान त्रिपाठी, ने अपराधियों को अंकुश लगाने के लिए पूरी कमर कस ली है और पुलिस प्रोटेक्शन बढ़ा दिया है रानीगंज तहसील क्षेत्र के सभी थानों में।

जिसमें पीएसी के जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। जिसमें आज नए वर्ष होने के कारण लक्षीपुर रानीगंज थाना के अंतर्गत किया गया फ्लाइट मार्च वा रानीगंज तहसील के सभी थानों के अंतर्गत लाया गया फ्लैग मार्च।

जिसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे रानीगंज के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी।

जिसमें रानीगंज तहसील क्षेत्र के व्यापारी व क्षेत्र वासियों ने रानीगंज सीओ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी को रानीगंज का 3 साल से बनने की दी बधाई।

रानीगंज तहसील क्षेत्र के सभी नागरिकों को एक ही कहना है कि रानीगंज सी,ओ हमेशा रहे तीन नहीं आ जीवन के लिए बनाए जाएं रानीगंज के सीओ।

हमारे रानीगंज सीओ एक महान अधिकारी हैं जिसकी कल्पना आज तक कोई नहीं कर पाया और स्वयं भगवान के रूप में आए हैं लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाकर जेल भेजने का कार्य कर रहे हैं।

जिसमें नए वर्ष के पावन पर्व पर लच्छीपुर के व्यापारी व क्षेत्रवासियों ने रानीगंज से सीओ और पुलिस प्रशासन के जिंदाबाद के नारे लगाए। और तो और लच्छीपुर व्यापारी व क्षेत्र वासियों ने सरकार से मांग की कि हमेशा के लिए रानी ज्ञान के सीईओ बनाए जाएं डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी।क्योंकि जनता की एक की मांग ईमानदार अधिकारी की हमेशा है जरूरत जो कि गरीबों के मसीहा के रूप में 3 वर्षों से लगातार रानीगंज क्षेत्र अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं।
रानीगंज की जनता ने बताया आज क्यारी नहीं एक घर के परिजन जैसा बर्ताव करते हैं रानीगंज के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ना तो अपराधियों को बख्श ते हैं ना ही गरीबों को अत्याचार करने वाले अपराधियों को तत्काल प्रभाव से जेल भेजने का कार्य करते हैं और रानीगंज के हो गए कम।


Share: