पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रयागराज में किया गया

Share:

प्रयागराज। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रजनीकांत पूर्व प्रवक्ता इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र ने कहा कि कल्याण सिंह जमीन से उठकर समाज की सेवा और राजधर्म का पालन किया। राम के लिए सत्ता को ठोकर मार आपने गुलामी और आक्रांता ओं द्वारा दी गई निशानी को मिटा दिया। सत्ता से बड़ी राम सेवा की आप राम जन्मभूमि के जननायक के रूप में प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री है, जिन्होंने अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश करने के लिए या तो अपराधी उत्तर प्रदेश से बाहर जाए नहीं तो उसकी काउंटर की शुरुआत आप ने की। आपने नकल विहीन परीक्षा हो योग्य विद्यार्थियों का निर्माण हो जिससे आने वाले समय में समाज को योग्य व्यक्ति समाज की सेवा के लिए मिले नकल विहीन परीक्षा का आपने शुरुआत करी।

राजनीत में परिवारवाद को खत्म करने के लिए जब आप संसदीय दल के सदस्य थे तो आप के पुत्र की राजनीति में प्रवेश करने के लिए लोगों ने उत्सुकता दिखाई लेकिन आपने अपने वर्चस्व को नकारते हुए पुत्र को टिकट नहीं दिलवाया। वहीं पर कहा सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति का पुत्र उसकी विरासत नहीं संभाल सकता कई कार्यकर्ताओं के मनोबल को धक्का लगेगा जो समाज में निरंतर सेवा प्रदान कर रहे हैं। पुत्र की स्वयं की योग्यता होनी चाहिए और वह समाज में स्वयं संघर्ष करें। अपनी पहचान अपने बल पर बनाए ।आप त्याग के मूर्ति हैं आपने जो कहा वह कर दिखलाया। आप सच्चे राम भक्त आपको युगो युगो तक इतिहास के पन्नों में आपका नाम दर्ज होगा। आने वाले समय में लोग आप के इतिहास के बारे में पढ़ेंगे। गुलामी की दास्तां को मिटाने में आपने अहम योगदान दिया। सत्ता आएगी और जाएगी यह जीवन प्रभु राम के लिए है और आपने प्रभु राम के लिए अपना जीवन सत्त सत्त निछावर कर दिया।

श्रद्धांजलि देने वालों में अवनीश कुमार श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, सुशील पांडे, पवन श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, संतोष सिंह, विजय शंकर मिश्रा, राजेश पांडे, प्राणेश त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, सुबोध गोस्वामी, प्रेमलता श्रीवास्तव, संजय राम त्रिपाठी, कपिल शर्मा, सुधीर केसरवानी, बृजेश श्रीवास्तव, विपुल कुमार, मुकेश कुशवाहा, अनूप श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, श्रीमती गजाला कुमारी, रिद्धि आदि लोगों ने श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखा।


Share: