ओडिशा : आम किसान नीरस

Share:

समीर रंजन नायक ।

वैश्विक महामारी के चलते, किसानो को अपने रोजगार से हात धोना पड़ रहा है। ओड़िशा के काला हांडी जिला के कलमपुर ब्लोक के कुछ आम किसान हर तरह के आम की खेती करते है। हर साल यहां राज्य और राज्य के बाहर से यापारी खरीदने आतो है ।

और इन किसानो की अच्छी खासी रोजगार भी होती है । परन्तु कोरोना के चलते लकडाउन और सटडाउन के वजह से कोई व्यापारी आम खरदे नहीं आ रहा है इस बार और तो और सप्ताहीक बाजार भी नही लग पा रहा है।

खरीदार न होने के कारण, आम पडे पडे सड जा रहे है । इस कारण अब किसान को आर्थिक संकट से गुजरना पड रहा है। किसानो ने हामारे संवाददाता से कहा की अगर किसान के लिए यहा कोल्ड स्टोरेज ( शीतल भन्दार ) का व्यवस्था होता तो आम को सुरक्षित रखकर बाद मे बेचा जासकता है ।


Share: