खबर उन्नाव :पोषण पाठषाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

उन्नाव 25 सितम्बर जिला कार्यक्रम अधिकारी, उन्नाव ने बताया कि पोषण पाठशाला दिनांक 25 सितम्बर को 12ः00 बजे से 2ः00 बजे तक कुपोषण का प्रकार, कारण एवं 06 माह से छोटे शिशु के लिए पोषण सेवांए के अन्तर्गत पोषण पाठशाला के वेबकास्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य पोषण मिशन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को पोषण पाठशाला का अयोजन लाइव वेब कॉस्ट लिंक के माध्यम से किया गया। उक्त पोषण पाठशाला की अध्यक्षता मंत्री जी, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 द्वारा की गयी। उक्त पोषण पाठशाला आयोजन के अवसर पर निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0, सहित अन्य मुख्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। पोषण पाठशाला में विशेषज्ञ डॉ0 अशोक कुमार रावत (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, नेशलन सेन्टर फॉर एक्सीलेंस फॉर सैम, नई दिल्ली) एवं डा0 रवीश शर्मा, न्यूट्रीशियन आफीसर, यूनीसेफ लखनऊ के द्वारा कुपोषण का प्रकार, कारण एवं 06 माह से छोटे शिशु के लिए पोषण सेवांए के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, उन्नाव द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद उन्नाव में 2535 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उक्त कार्यक्रम का प्रसारण आ0बा0 कार्यकत्रियों, आशा बहुओं एवं अभिभावकों (लगभग 43118) द्वारा देखा गया। जनपद स्तर पर पोषण पाठशाला से सम्बन्धित उक्त वेबकास्ट का लाइव प्रसारण समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एन0आई0सी0 में देखा गया।


Share: