न्यूज़ रायबरेली:पुरुष नसबंदी अपनाने वाले लाभार्थी नें सारथी वाहन कों हरी झंडी देकर किया रवाना।

Share:


जतिन कुमार चतुर्वेदी

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में शनिवार को सारथी वाहन का संचालन शुरू हुआ।इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह की पहल पर आज ही पुरुष नसबंदी की सेवा अपनाने वाले लाभार्थी राजकुमार ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।राजकुमार अमावां ब्लॉक में रहते हैं उन्होंने बताया कि हमारे तीन बच्चे हैं।आशा कार्यकर्ता शांति मौर्या ने महिला एवं पुरुष नसबंदी के बारे में पूरी जानकारी दी तथा नसबंदी की सेवा अपनाने के लिए प्रेरित किया था।नसबंदी की जानकारी मिलने के बाद हमने इसे अपनाने का निर्णय लिया।मैंने आज ही यह सेवा अपनाई है।मुझे कोई दिक्कत भी नहीं हुई है।और काफी सुकून महसूस हो रहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सारथी वाहन के संचालन का उद्देश्य जनसमुदाय को परिवार नियोजन के बारे में जागरुक करना है।यह गाँव-गाँव में जाकर सीमित और छोटे परिवार, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखने का संदेश देगा।
जिला परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 18 जनवरी से मिशन परिवार अभियान चला जा रहा है।इसके तहत 21 से 24 जनवरी तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सारथी वाहन का संचालन किया जाएगा।
इसके साथ ही जिन विकास खंडों में पूर्व में सास-बेटा–बहू सम्मेलन नहीं हुए हैं वहाँ पर सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन भी इच्छुक लाभार्थियों को उनकी पसंद के अनुसार मुहैया कराए जाएंगे। स्थायी साधन पुरुष और महिला नसबंदी की सेवा नियत सेवा दिवस के माध्यम से लोगों को दी जाएगी।
इस मौके पर डा अंशुमान सिंह, डा पी.के. बैसवार,डा. राधा कृष्ण, डा. ए.के. जैसल,डा.एल.पी. सोनकर,डा. नवीन, डा.एम.के. शर्मा,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना,अनिल पांडेय, गरिमा सिंह, कमलेश कुमार एवम अन्य चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहे।


Share: