खबर प्रतापगढ़:हरियाणा राज्य से बिहार में अवैध शराब तस्करी करने वाले एक टाटा डीसीएम वाहन में लदी 410 पेटी अवैध शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना हथिगवां)-

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ के सभी थानाक्षेत्रों में अवैध शराब/अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में कल दिनांक 25.09.2023 की रात्रि में उ0नि0 श्री वेद पकाश पाण्डेय मय हमराह एसटीएफ उ0प्र0 फील्ड इकाई प्रयागराज व थाना हथिगवां के उ0नि0 श्री आलोक कुमार मय हमराह सयुंक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र हथिगवां के नीलकण्ठ ढ़ाबा के पास एनएच 19 मदन का पुरवा मजरा समसपुर के पास से हरियाणा राज्य से बिहार में अवैध शराब तस्करी की जा रही एक डीसीएम वाहन संख्या यूपी 84 एटी 3431 में पुराने कपड़ो की कतरन की 160 बोरियों के बीच अवैध अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू) छिपाकर परिवहन करते हुए कुल 410 पेटी बरामद कर एक अभियुक्त अरविन्द कुमार दुबे पुत्र अशोक कुमार दुबे नि0ग्राम लीलापुर पोस्ट साहबगंज थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 193/23 धारा 419, 420 भादवि व धारा 60(1), 63, 72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

अरविन्द कुमार दुबे पुत्र अशोक कुमार दुबे नि0ग्राम लीलापुर पोस्ट साहबगंज थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

  1. 750 एमएल 133 पेटी इम्पीरियल ब्लू ।
  2. 375 एमएल 94 पेटी इम्पीरियल ब्लू ।
  3. 180 एमएल 183 पेटी इम्पीरियल ब्लू।

पुलिस टीम-

उ0नि0 श्री वेद प्रकाश पाण्डेय मय हमराह मु0आरक्षी प्रभजन पाण्डेय, मु0आरक्षी उदय प्रताप सिंह, मु0आरक्षी सोनू, मु0आरक्षी अजय कुमार यादव व चालक आरक्षी अखण्ड प्रताप पाण्डेय एसटीएफ उ0प्र0 फील्ड इकाई प्रयागराज।

उ0नि0 श्री आलोक कुमार मय हमराह आरक्षी अनिल यादव प्रथम व आरक्षी पवन कुमार थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।


Share: