खबर प्रतापगढ़:ठगी कर चोरी की घटना का सफल अनावरण कुल 96600 रुपये व घटना में प्रयुक्त कार बरामद

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व मु0अ0सं0 314/2023 धारा 379, 406, 420 भादवि के अनावरण हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में ASP प्रभारी थाना लालगंज श्री अमृत जैन के नेतृत्व में थाना लालगंज के उ0नि0 श्री अनीश कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों 01. टिटू नाथ पुत्र रमेश नाथ नि0ग्राम बिसरख सेक्टर 1 नोयड़ा थाना कोतवाली बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर 02. सोनू नाथ पुत्र रमेश नाथ नि0ग्राम बलीपुर मोहना थाना छायछा जनपद फरीदाबाद, हरियाणा 03. अभिषेक नाथ पुत्र राजूूनाथ नि0ग्राम समसपुर किलापर क्षीतगढ़ जनपद मेरठ को थानाक्षेत्र लालगंज के धधुआगाजन नहर के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मारुती सुजकी एस्टार बीएक्सआई कार जिस पर गलत नम्बर अंकित व कुल 96,600 रुपये भी बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। उक्त चार पहिया वाहन के फर्जी नम्बर प्लेट प्रयोग करने के सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0 318/2023 धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-

  1. टिटू नाथ पुत्र रमेश नाथ नि0ग्राम बिसरख सेक्टर 1 नोयड़ा थाना कोतवाली बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर ।
  2. सोनू नाथ पुत्र रमेश नाथ नि0ग्राम बलीपुर मोहना थाना छायछा जनपद फरीदाबाद, हरियाणा।
  3. अभिषेक नाथ पुत्र राजूूनाथ नि0ग्राम समसपुर किलापर क्षीतगढ़ जनपद मेरठ।

पूछताछ का विवरणः-

                      पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग लोगों से ठगी कर चोरी कर अपना जीवन यापन करते है दिनांक 17.08.2023 को 50,000 रुपये लालगंज बाजार से एक दुकानदार से ठगी कर चोरी कर प्राप्त किये थे। हमलोगों ने अन्य जनपदो से भी ठगी कर पैसे चुराये थे जो भी पैसा इकठ्ठा हुआ है उसी पैसे से हम अपना खर्च चलाये हैं व जो पैसा बरामद हुआ है वह वही पैसा है। हमलोग ठगी कर चोरी करने के बाद अपने आप को बचाने के लिए गाडी का नम्बर प्लेट बदल देते हैं। बरामद रुपये में से 50,000 रुपये मु0अ0सं0 314/2023 से सम्बन्धित हैं।

बरामदगी-

  1. घटना में प्रयुक्त मारुती सुजकी एस्टार बीएक्सआई कार जिस पर गलत नम्बर अंकित ।
  2. कुल 96,600 रुपये नकद व दो नम्बर प्लेट बरामद।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-

  1. उ0नि0 श्री अनीश कुमार यादव थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
  2. का0 मोरध्वज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
  3. का0 कुलदीप सिंह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
  4. का0 नीरज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
  5. का0 शिवम थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ

Share: