न्यूज़ प्रतापगढ़:कई अचंभित सामाजिक कार्यों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में प्रयासरत रहे शेखर गुप्ता

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

वचन मांग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान,मतदान के गर्भ से ही सरकार का जन्म होता है हमें वचन दे कि मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी जरूर करेंगे।

कोहंडौर नगर पंचायत में पिछले कई वर्षों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए शेखर गुप्ता ने मतदाताओं को जागरूक करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी पिछले कई वर्षों से कोहंडौर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर मतदाताओं को जगाने के लिए नगर पंचायत स्तर से मतदान अवश्य करें,लोकतंत्र मजबूत करें का संदेश विभिन्न माध्यमों से दिया जैसे विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रांगण में बैठकर मत दाताओं को प्रेरित किये मतदाताओं शेखर गुप्ता ने बताया कि हम और हमरा परिवार
पक्षपात से दूर सरल स्वभाव के सादा जीवन उच्च विचार के हिमायती तो ना जाने क्यों देशभक्ति की धारा अंकुरित हो जाती है सुदूर आयोजनों में भी अपनी उपस्थिति ना केवल दर्ज कराते हैं बल्कि वहां अपनी अमिट छाप छोड़ कर भी आते हैं यह कभी ना थकने वाले,कभी न झुकने वाले,अपनी मंजिल तक पहुंचकर ही रुकने शेखर गुप्ता स्वभाव और सदैव सुलभ रहते हैं जिसका प्रभाव आज भी यहां के लोगों में देखने को मिल रहा है या परिलक्षित हो रहा हैl शेखर गुप्ता की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि वे स्वयं महत्वकांक्षा से रहित रहकर दूसरों को
महत्व प्रदान करते हैं निजी पहचान बनाने की लालसा से दूर रहकर अपने आसपास जुड़े लोगों को महत्त्व प्रदान करने में रुचि रखते हैं जो इनको आम से खास बनाती है बाल अवस्था से ही नियमित सामाजिक जागरूकता के कार्यों के कार्य सदैव राष्ट्रप्रेम और जन जागृति की अलख जगाते रहते हैं सामाजिक सेवा में सदैव राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर निर्लिप्त भाव से जो सेवा कर रहे हैं वह अविस्मरणीय हैंl मानव समाज को समृद्धिशाली बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।
कोहंडौर का ऐसा शेखर गुप्ता ने वचन मांग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान कर रहा है।


Share: