खबर ललितपुर:राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो महरौनी टीम ने एसडीएम के साथ तालाब सौंदर्यीकरण पर बैठक की

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

तहसील अध्यक्ष विवेक जोशी के अध्यक्षता में बैठक।जल्द होगा तालाब का सौंदर्यीकरण।

महरौनी। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला की तहसील महरौनी की तहसील टीम के साथ विशेष बैठक में एसडीएम महरौनी ने जल्द ही तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य संपन्न कराने का विश्वास दिलाया। जानकारी के अनुसार महरौनी तहसील टीम ने अपने तहसील अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में एसडीएम महरौनी के साथ बैठक किया जिसमें तालाब सौंदर्यीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

संगठन के बारे में एसडीएम महारानी को तहसील अध्यक्ष विवेक जोशी तथा तहसील संरक्षक राहुल लक्षकार ने विस्तार से बताया तथा पूरी तहसील टीम ने बुके देकर एसडीएम का सम्मान किया। एसडीएम महरौनी ने तहसील महरौनी टीम को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य सम्पन्न कराएंगे और संगठन के प्रत्येक जनहित के कार्य में सहयोग करेंगे और आवश्यक होने पर सहयोग भी लेंगे। इस अवसर पर एसडीएम महरौनी के साथ जिलाध्यक्षा (महिला विंग) नसरीन बानो, तहसील अध्यक्ष विवेक जोशी, तहसील संरक्षक राहुल लक्षकार, तहसील मीडिया प्रभारी निशु दुबे पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।


Share: