न्यूज़ गोरखपुर:बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने हरपुर के ग्राम वासियों को दिया प्रशिक्षण

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

देश के कई हिस्सों में आ रही आपदाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा लोगों को आपदाओं से बचने और सुरक्षा को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इसी कारण में एनडीआरएफ टीम द्वारा बच्चों और लोगों को बचाव और सुरक्षा के टिप्स दिए।
11वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा * मोचन बल के उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा* के मार्गदर्शन में ग्राम हरपुर गोरखपुर में आज दिनांक 29.3. 2023 को (रीजनल रिस्पांस सेंटर), गोरखपुर के उप कमांडेंट श्री संतोष कुमार के निर्देशन पर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया टीम का नेतृत्व कर रहे उपनिरीक्षक रामदयाल सिंह ने बताया कि आए दिन होने वाली , भूस्खलन, भूकंप ,बाढ़ , तूफान आदि इमरजेंसी के समय लोग भयभीत हो जाते हैं, जिससे उन्हें अत्यधिक क्षति उठानी पड़ती है।

एनडीआरएफ के जवानों ने लोगों को आपदा के समय घायलों को उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल ,प्राथमिक उपचार, अस्पताल ले जाने के तरीके और बाढ़ के दौरान किन किन उपकरणों का प्रयोग करके बचा जा सकता है capacity building program (कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) के जरिए बताया गया।
एनडीआरएफ के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार , हेड कांस्टेबल ब्रह्मानंद सेठी , नर्सिंग असिस्टेंट संतोष कुमार यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार , हेड कांस्टेबल उमेश यादव ,कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह एवं अन्य रेस्क्यूर मौजूद रहे एवं विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर श्री अनिकेत श्रीवास्तव ,हरपुर ग्राम के प्रधान रामानंद चौरसिया हेड मास्टर रमेश चंद्र ,अध्यापिका शिवानी त्रिपाठी, अध्यापिका कुमारी पूनम एवं ग्राम के मुरलीधर मिश्रा हरेंद्र मिश्रा, बैजनाथ मिश्रा ,जोगिंदर सिंह, गुड्डू मिश्रा, बैद्यनाथ नायक ,एवं और ग्रामीण मौजूद रहे।


Share: