यह कैैसा फैशन ट्रेंडः वेट पैंट्स
बिना समझे बूझे किसी भी नए फैैशन ट्रेंड के पीछे भागना कहां तक उचित है। ज्यादातर फैशन विेदेशों से भारत में आते हैं और भारतीय इसे गर्व के साथ अपनाते हैं। परंतुु इस बार ऐसा नहीं दिख रहा है। न्यू यार्क स्थित एक लग्जरी फैशन ब्रांड नेे वेट जींस लाॅन्च की है। यह वेट पैंट्स दिखने में कुछ अजीब से लगते हैं। परंतुु सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर यह नया फैशन दिख रहा है। सोशल मीडिया पर तो इस फैशन ट्रेंड ने तहलका मचा रखा है।
वेट जींस को लाॅन्च करने वाली कंपनी का नाम हैै वेट पैैंट्स डेनिम। इस तरह के पैंट्स बनाने के पीछे कंपनी ने अपनी सोच साझा की कंपनी के अनुसार वेट पैैंट्स ड्राई लुक फैशन ट्रेंड बनाना बहुत आवश्यक था क्योंकि कुछ लोग बीमारी की वजह से यूूरिन पर कंट्रोल नहीं कर पाते। उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर शर्मिंदा होेना पड़ता है। कंपनी का सोचना है कि इस तरह के वेट पैंट्स पहनने से उनके अंदर से शर्मिंदगी का अहसास खत्म हो जाएगा। इन लोगोें का हौसला बढ़ाने के लिए अन्य लोेगों को भी ऐसे पैैंट्स पहनने चाहिए। यह फैशन ट्रेंड भारतीयों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।