अनपढ़ नहीं थे बैंक में नौकरी कर चुके थे नरेंद्र गिरी
सौरभ सिंह सोमवंशी।
प्रयागराज। कई साधु-संतों ने महंत नरेंद्र गिरि को अनपढ़ करार देते हुए दावा किया था कि वह दस्तखत भी ठीक से नहीं पढ पाते थे। इस पर महंत नरेंद्र गिरि के मामा प्रोफेसर महेश सिंह ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि महंत नरेंद्र गिरि अनपढ़ नहीं थे। उनके मामा ने बताया कि नरेंद्र गिरि न सिर्फ पढ़े लिखे थे बल्कि उन्होंने बैंक में नौकरी भी की थी। बैंक ऑफ बड़ौदा में वो कलर्क के पद पर सेवा दे चुके थे। उनके मामा महेश सिंह ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि ने 1978 में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल यानी दसवीं की परीक्षा पास की थी। 1980 में वह इंटरमीडिएट यानी बारहवीं की पढ़ाई कर रहे थे। यह पढाई उन्होंने प्रयागराज के हंडिया इलाके के आमीपुर गिर्दकोट स्थित सरयू प्रसाद सिंह इंटर कालेज से की थी। इंटर की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें बैंक में क्लर्क की नौकरी मिल गई थी। जौनपुर जिले की मड़ियाहूं ब्रांच में वे नौकरी करते थे।