लोक अदालत को लेकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बैंकर्स की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Share:

अमित कुमार गर्ग।

लोक अदालत में बैंक संबंधी अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराएं बैंकर्स – सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में मंगलवार को बैंक अधिकारियों एवं बैंकर्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा श्री विपिन श्रीवास्तव द्वारा आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली लोक अदालत में बैंक देयकों और लंबित वादों के अधिकाधिक निस्तारण के निर्देश दिए गए।

ADVT .

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एलडीएम अभिषेक रघुवंशी ने बताया कि बकायेदारों को नोटिस जारी की जाए तथा नोटिस का तामिला पुलिस के माध्यम से भी कराया जाए। लंबित वादों को लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारित कराए जाने पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित हो रही लोक अदालत में बैंकों से संबंधित लंबित वादों का अधिक से अधिक निस्तारण कराया जाए जिससे वाद कार्यों को इस अवसर का लाभ प्राप्त हो सके। लोक अदालत का जन सामान्य में व्यापक प्रचार प्रसार भी कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ADVT.

बैठक में एलडीएम अभिषेक रघुवंशी सहित समस्त बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Share: