श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह

Share:

अमित कुमार गर्ग।

नारी प्रकृति की अनुपम रचना है जिसमें सौंदर्य ,दया ,करुणा, धैर्य एवं पराक्रम का अनूठा संगम होता है उक्त बातें श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जनपद की मशहूर चिकित्सक मिसेज इंडिया डॉ अनीता मिश्रा ने कही, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कालेज के प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा आज समय बदल चुका है महिलाओं को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं जिसमें समाज सकारात्मक भूमिका निभा रहा है वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए गुंजन शाह ने समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला एवम विशिष्ट अतिथि संज्ञा पांडे ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए कहा राष्ट्र उत्थान के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं अपनी क्षमता, लगन, विश्वास और कर्मठता के बल पर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती आवाहन से किया गया अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम की संयोजक डॉ अमन चंद्रा ने किया ,इस अवसर पर डॉ अनीता मिश्रा ,वर्षा सिंह, गुंजन शाह एवं संज्ञा पांडे को महाविद्यालय द्वारा महिला शक्ति के रूप में सम्मानित किया गया इसी के साथ साथ महाविद्यालय की महिला शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों डॉ वंदना सारस्वत, डॉ अमन चंद्रा, डॉ ममता शर्मा, डॉ शशि वाला, डॉ रेखा शर्मा ,डॉ चमन कौर , डॉ ममता शुक्ला, डॉ दमयंती तिवारी सहित सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आशा रीता दुबे, सफाई कर्मी रेखा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी मोइना खान को भी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडे द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सौम्या मिश्रा, शिवानी सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव, सौम्या सिंह सहित अनेकों छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से भी समाज के उत्थान में नारी की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ चमन कौर ने किया इस अवसर पर नीतू सक्सेना ,स्मृति शिशिर, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव , डॉ स्मिता सिंह, डॉ शैलजा सिंह , डॉ मनीषा पाल ,नम्रता ,संध्या , सरिता, खुशबू,निहारिका ने सराहनीय सहयोग किया ।कार्यक्रम में डॉ शैलेंद्र नाथ मिश्र,डॉ बी एस राव, डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ जय शंकर तिवारी उपस्थित रहे।
ऊपर दिए गए जानकारी, डॉ रेखा शर्मा (कार्यक्रम अधिकारी) राष्ट्रीय सेवा योजना
शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा ने दिये।


Share: