विदेशी: नागरिकों को साइबर ठगी का शिकार बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 5 अरेस्ट..!!

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी”।

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएसएफओ यूनिट ने विदेशी नागरिकों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 जालसाजो को गिरफ्तार किया है। दरअसल अमेरिका के जोस एंटोनियो कोर्डेरो और लानिवती तनुदजाजा ने डीसीपी,आईएफएसओ, स्पेशल को भारत में अमेरिकी दूतावास के माध्यम से शिकायत दी थी। उसके आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है।

जोस एंटोनियो कोर्डेरो और लानिवती तनुदजाजा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 21 अक्टूबर, 2021 को अपने लैपटॉप में समस्याओं को हल करने के लिए एक फेमस तकनीकी सहायता वेबसाइट गीक स्क्वाड से ऑनलाइन मदद मांगी थी।

उन्होंने शिकायत दर्ज की थी कि उसी दिन उन्हें एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने अपना परिचय दिया कि वो गीक स्क्वाड से जॉन बात कर रहा है और जिसने पीड़ित को बताया कि उनका लैपटॉप हैक कर लिया गया था।

आरोपी ने बताया कि जिसके चलते उनकी सारी फाइनल जानकारी हैकर्स के पास चली गई है और अगर समय पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वह हैकरों की ठगी का शिकार हो सकते हैं और अपने जीवन की जमापूंजी गंवा सकते है।


Share: