दहेज की मांग पूरी ना होने पर बारात लाने से किया इनकार………

Share:

अजय विश्वकरमा।
प्रयागराज जनपद के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत हल्दी खुर्द, मुँगारी, प्रयागराज निवासी वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद हारुन ने अपनी बेटी सायरा फातिमा (20 वर्ष) की शादी फूलपुर थाना अंतर्गत कैथाना के साथ 7 नवंबर 2020 के साथ रीति रिवाज के अनुसार तय की गई।

दोनों पक्षों ने शादी के लिए 29 मई की तारीख को तय किया और लड़की सायरा फातिमा के पिता पत्रकार मोहम्मद हारुन ने करेली के कन्हैया गेस्ट हाउस को बुक कराया 29 मई 2021 के लिए और 28 मई 2021 को पत्रकार मोहम्मद हारुन द्वारा दहेज में दिए गए सामान को लड़के वालों के घर पर दो पिक -अप द्वारा दहेज का सामान लड़के वालों के देर रात लगभग 9:00 बजे भिजवाया।

इसके बाद देर रात्रि लगभग 1:30 बजे वर पक्ष के मोहम्मद अवसाफ उर्फ आशु और और उनके पिता मोहम्मद आजाद ने अचानक लड़की के पिता के पास फोन द्वारा और दहेज के लिये माँग करना शुरू मांगना शुरू कर दिया जिसमें चार पहिया गाड़ी, अपाची बाइक इनवर्टर गैस का चूल्हा पंखा इत्यादि सामानों की मांग किया जबकि पत्रकार मोहम्मद हारून ने अपनी लड़की को अपने हैसियत से अधिक दहेज भी दिया और कई दुकानों पर शादी समारोह के लिए जरूरत के सामानों का आर्डर भी दे दिया था लड़के पक्ष के इस तरह के हरकत से पत्रकार मोहम्मद हारुन और उनका परिवार आहत में है और न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।


Share: