16 सितम्बर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जनपद आगमन

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

जनपद प्रतापगढ़ मै 10.30 बजे उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा।यहाँ से वह विभिन्न कार्यक्रमो में शिरकत करने के लिए कार से जायेगे। सदर विधायक के मौर्या रिसोर्ट चिलबिला में कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी सीएम केशव । शिक्षक महाकुंभ में मुख्य अतिथि की भूमिका में नजर आएंगे केशव मौर्य।बीजेपी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे डिप्टी सीएम।
विकास भवन में विकास कार्यो की भी समीक्षा करेंगे डिप्टी सीएम।
लक्ष्मणपुर ब्लॉक में नवनिर्मित पंचायत भवन का भी उद्घाटन करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य।
डिप्टी सीएम के प्रोटोकॉल आने से तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन।
लगभग 7 घंटे तक प्रतापगढ़ में कल मौजूद रहेंगे डिप्टी सीएम केशव।
दोपहर बाद (4बजे) विकास भवन में वह प्रेस वार्ता करेंगे।अब सवाल यह उठ रहा है कि प्रेस वार्ता में किस कटेगरी के पत्रकार अंदर जाने पाएंगे।सवाल इस लिए उठ रहा है कि गत दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करके अपने अधीनस्थों को अवगत कराया था कि सूचना विभाग द्वारा जारी परिचय पत्र वाले मीडिया कर्मी को ही विभाग से सम्बंधित जारी दी जाय,अन्य मीडिया कर्मी को कमरे में घुसने न दिया जाय।क्या डिप्टी सीएम के प्रेस वार्ता में सूचना विभाग द्वारा निर्गत परिचय पत्र वाले ही पत्रकारों के प्रवेश की अनुमति रहेगी या फिर बीएसए ने जो आदेश जारी किया है वह लागू होगा!


Share: