दिलीप घोष ने फर्जी कोरोना टीकाकरण कैंप को लेकर राज्य सरकार पर बोला हमला

Share:

कोलकाता, 24 जून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने फर्जी टीकाकरण के मुद्दे पर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। गुरुवार सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इको पार्क में प्रातः भ्रमण करने पहुंचे थे। वहां मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में वैक्सीन सिंडिकेट चल रहा है। इसमें सभी शामिल हैं।

उन्होंने सवाल उठाया कि मिमी चक्रवर्ती ने सांसद होते हुए भी फर्जी टीकाकरण केंद्र से टीका कैसे लगवा लिया। दिलीप घोष ने यह भी चिंता व्यक्त की कि फर्जी टीकाकरण शिविर से कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।

उल्लेखनीय है कि कस्बा के वार्ड 107 में मंगलवार से टीकाकरण शिविर चल रहा था। जादवपुर अभिनेत्री तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने वहां से वैक्सीन ली। हालांकि फोन पर मैसेज नहीं आया तो उन्हें शक हुआ। उसी स्रोत से फर्जी टीकाकरण कैंप के सर्जक देवंजन देब का नाम सामने आया। उसने अपना परिचय आईएएस के रूप में दिया। देवंजन ने नीली बत्ती वाले कलकत्ता नगरपालिका वाहन का भी इस्तेमाल किया। टीकाकरण कैंप से कलकत्ता नगर निगम के लोगो वाले मास्क और सैनिटाइज़र भी वितरित किए गए। उसे मंगलवार को हिरासत में लिया गया और रात भर पूछताछ की गई। पुलिस को पता चला कि देवंजन ने फर्जी पहचान के साथ टीकाकरण कैंप का आयोजन किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लालबाजार के खुफिया विभाग ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है।


Share: