भ्रस्टाचार की भेट चढ़ गयी महजुदवा ग्राम सभा की ग्राम निधि

Share:

अनिल कुमार पटेल।

  • नाला के नाम पर निकाला गया हजारो रुपये ,भ्रस्टाचार का आरोप।
  • ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान पर लगा गंभीर आरोप ,बना जांच का विषय।

प्रयागराज :- जनता भले ही विकास कार्यों को लेकर अपना नेता चुनती हो लेकिन सरकार बनने के बाद विकास कार्य केवल कागजो पर सिमट कर रह जाता है। ऐसा ही कुछ मामला विकास खण्ड फूलपुर के ग्राम सभा महजुदवा के लोगो ने ग्राम विकास अधिकारी रेनू गौतम पर आरोप लगाया है कि ग्राम निधि से 70 हजार रुपये मिट्ठी के खुदाई के नाम पर निकाल लिया गया . जबकि सरकार बेरोजगारो को गांव में ही रोजगार देने के लिये महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत कार्य देनी की बात कर रही है । लेकिन ग्राम सभा मे रोजगार देने की बात तो दूर जेसीबी से कार्य कराये जाने का आरोप लगा है । लोगो का आरोप है कि जेसीबी के नाम पर ग्राम निधि से पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस विषय मे जब वे जानने के लिये ग्राम विकास अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन नही उठाया ।

हालांकि की इस पूरे मामले पर ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि जेसीबी से कार्य कराया गया है जिससे यह निधि से पैसा निकाला गया है ।

ग्रामीणों का आरोप – मजदूरों से कार्य नही कराया गया जबकि जेसीबी से कार्य कराने का कही सरकार द्वारा प्रावधान नही किया गया है । अगर ग्रामीणों को यहाँ रोजगार दिया जाता तो उनके घर का जीवकोपार्जन चलता ।लेकिन प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने इसके विपरीत किया ।

खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर कविता तिवारी ने कहा कि शिकायती पत्र आने के बाद जांच के उपरांत की जायेगी कार्यवाही।


Share: