प्रदेश कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती के लिए चिंतन मंथन
डाॅ अजय ओझा।
रांची, 4 जून । अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर उदयपुर में लिये गए निर्णयों के आलोक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा उन निर्णयों को सरजमीं पर उतारने के लिए प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तरीय संवाद शिविर आयोजित किया गया।
इसी कड़ी में संगठन को और अधिक सशक्त करने हेतु लगातार कार्यशाला के साथ अन्य कार्यक्रम आहूत की गई है इसको लेकर आज कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम के आवास पर एक बैठक हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कांग्रेस कोटे के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रभारी अविनाश पांडे के राज्य दौरे के बाद कांग्रेस अब उदयपुर की घोषणाओं को जिला स्तर पर सशक्त रूप से पहुंचाने और इसमें तय कार्यक्रमों की सफलता को लेकर तैयारी हेतु विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार में कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री फिर से जिलों का दौरा कर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कर कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रखंड और जिला स्तर पर विचार-विमर्श करें और सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार जिला में जल्द जाएं ताकि कार्यकर्ताओं से संवाद शुरू कर आगामी कार्यक्रमों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साह के साथ केन्द्र सरकार की विफलताओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सके।
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जिला भ्रमण पर विराम लगा था लेकिन अब आचार संहिता खत्म होने के बाद सभी लोग अपने-अपने प्रभार जिलों में जाकर कांग्रेस संगठन की मजबूती के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये 2024 की तैयारी में हमलोगों को जुटना है और कार्यकर्ताओं से संवाद करना है।