वीवो के ऑफिस में ईडी के छापे के बाद चीन का आया ये बयान
दिनेश शर्मा “अधिकारी”।
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिग से जुड़े मामले में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो से जुड़े 44 ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब चीन ने भारतीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चीन ने कहा कि इस तरह के व्यवधान से कंपनियों के गुडविल को नुकसान होता है और कारोबारी माहौल में बाधा आती है. इस मामले से जुड़े सवाल पर भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग जिआओजियान ने कहा, भारतीय जांच एजेंसी द्वारा चीनी कंपनियों की लगातार जांच न सिर्फ कंपनियों के व्यावसायिक गतिविधियों को बाधित करेगी, बल्कि कंपनियों की गुडविल को भी नुकसान पहुंचाएगी. इसके साथ ही यह भारत में व्यापार के लिए अनुकूल माहौल संबंधी सुधार में बाधा डालता है और चीन समेत दुनियाभर की कंपनियों के भारत में निवेश के विश्वास और इच्छा को कम करता है. उन्होंने कहा, चीन इस मामले पर नजर बनाए हुए है. चीन सरकार हमेशा चीनी कंपनियों को विदेशों में कानूनी रूप से संचालित करने की आवश्यकता पर जोर देती है और साथ ही साथ चीनी कंपनियों को उनके वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने में दृढ़ता से समर्थन करती है. इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग से जुडे़ मामले में ईडी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मेघालय, महाराष्ट्र और बिहार में वीवो के 44 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी बीच, ईडी की जांच तेज होने के बाद वीवो के निदेशक झेंगशेन ओ और झांग जी भारत से भाग गए हैं.