बंगाल सरकार ने कम किया दसवीं का सिलेबस

Share:

कोलकाता, 24 अगस्त । कोरोना महामारी की वजह से पिछले डेढ़ सालों से स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है। इस बार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा भी रद्द करनी पड़ी थी। ऐसे ही हालात अभी भी बने हुए हैं इसलिए 2022 के लिए पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं के पाठ्यक्रम में 30 से 35 फीसदी की कमी की है। बोर्ड की ओर से इस संबंध में निर्देशिका भी जारी कर दी गई है जिसमें सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के स्कूलों में इसे लागू करें। प्रथम, दूसरी और तीसरी भाषा सहित सभी विषयों के पाठ्यक्रम में कमी की गई है। किस तरह की कमी होगी इस बारे में भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर विस्तृत उल्लेख किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम लोगों से पूछा था कि कोरोना संकट के समय माध्यमिक पाठ्यक्रम कैसा होना चाहिए। बड़ी संख्या में लोगों ने ई-मेल के जरिए इस बारे में राय दी थी जिसमें बताया था कि परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए और मूल्यांकन के आधार पर पाठ्यक्रम कम होना चाहिए। अब उसी तर्ज पर माध्यमिक बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।


Share: