बाजपेईजी देश के महानतम नेता थे जिन्होंने राष्ट्र को असाधारण नेतृत्व प्रदान किया :सांसद बीडी राम

Share:

संपूर्णमाया संवाददाता मेदनीनगर पलामू (बेनीमामधव सिंह) ।

पंडित अटल बिहारी बाजपेयी के महानतम नेता थे जिन्होंने राष्ट्र को असाधारण नेतृत्व प्रदान किया उक्त बातें पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कही । वे आज पलमू जिला के पाटन प्रखंड अंतर्गत किशनपुर उच्च विद्यालय के मैदान में वाजपेयी जी के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सांसद श्री राम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का देश का ग्रामीण एवं शहरी दोनो नागरिक श्री बाजपेई जी के सदा आभारी रहेंगे ।श्री बाजपेई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव को पंचायत से, पंचायत को प्रखंड से तथा जिला को राज्य से जोड़ा ।स्वर्ण चतुर्भुज योजना के तहत एक मेट्रोपॉलिटन सिटी को दूसरे मेट्रोपॉलिटन सिटी से जोड़कर देश तथा दुनिया में अलग पहचान कायम की। उनकी नैतिकता और ईमानदारी असाधारण थी तथा देश प्रेम एवं राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए आजीवन प्रतिबंध रहे। बाजपेई जी जैसे लोग सदियों कभी कभी पैदा होते हैं ।इस अवसर पर सांसद श्री राम ने किशनपुर से ग्राम कुमहवा ग्राम तक के रास्ते में प्रधानमंत्री सड़क योजना का शिलान्यास किया। किशनपुर की जनसभा में सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण कर कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ग्रामीणों को कंबल प्रदान किया इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र नारायण उपाध्याय ,विजय ओझा , चैनपुर जिला परिषद प्रमोद कुमार सिंह , रवि उपाध्याय ईश्वरी पांडे जय कुमार दुबे , बबलु उपाध्याय के अलावा कई भाजपा नेता उपस्थित थे ।इस अवसर पर मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष पाटन संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापन धीरेन्द्र नारायण उपाध्याय ने किया ।


Share: