राज्य ललित कला अकादमी उप्र एवं नारायण आर्ट अकैडमी की कला प्रदर्शनी के समापन समारोह में जुटे कलाकार

Share:

बटोही।

‘कला में भविष्य, संभावित चुनौतियां और युवा पर चर्चा’

प्रयागराज। उप्र, राज्य ललित कला अकादमी एवं नारायण आर्ट अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों की पांच दिवसीय क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का समापन समारोह उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के गांधी कला वीथिका में आयोजित हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद ने कला में भविष्य की संभावित चुनौतियां और युवा कलाकार पर चर्चा किया। इसके साथ ही आमंत्रित कलाकार एवं मुख्य अतिथि रहे न्यायमूर्ति सुधीर नारायण अग्रवाल की गैलरी में टंगी पेंटिंग उतार कर कला प्रदर्शनी की समाप्ति की घोषणा किया।

प्रदर्शनी में आमंत्रित कलाकारों सहित लगभग 76 कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। जिसमें प्रयागराज के प्रो. डा. सचिन सैनी, नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, साक्षी शर्मा, शिवम सिंह प्रजापति, अंजलि भारतीया, कावेरी विज, जूली गुप्ता, मिन्हा अंसारी, आरती प्रजापति, अर्चना पाण्डेय, नित्या जायसवाल, अजय कुमार गुप्ता, आस्था सोंधिया, अनूप कुमार सिंह, कुसुम लता भास्कर, रेनू सिंह, ममता वर्मा, निशा मालवीया, करुणा तिवारी, सोनाली कसौधन, सचिन केसरवानी, आशीष कुमार, पूजा सरोज, कामना मिश्रा, आयुषी राय, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार दुबे, आकांक्षा, कविता कनौजिया, माधवी निराला, आकांक्षा गुप्ता, व्यास कुमार कुशवाहा, चंद्रदीप कुशवाहा, दृष्टि अग्रवाल, सर्वेश कुमार पटेल, शिवांगी पांडेय, राधा सिंह, वर्तिका दुबे, सस्मित सिंह, विष्णु विश्वकर्मा, भूपाल, भीम सिंह, लखनऊ के हरिमोहन, रंजीता शर्मा, विष्णु देव शर्मा, दीपा मौर्या, निधि चौबे, सुमित कुमार, सुषमा पाल, श्रुति अग्रवाल, प्रेम शंकर प्रसाद, अनुराग गौतम, नेहा पाल, नेहा, अभिनव दीप, अतुल कुमार, शुभम, सोमनाथ सरकार, रश्मि श्रीवास्तव, रूपम शुक्ला, आकांक्षा रतूड़ी, उपासना त्रिपाठी, आरती सिंह, कुमारी ज्योतिसना, चित्रकूट के चंदन सिंह, राजाधिराज सिंह चित्रकूट एवं प्रतापगढ़ के शिवम शुक्ला आदि कलाकारों की कृतियां चयनित हुई।

ललित कला अकादमी द्वारा गठित कमेटी के संयोजक मंडल के रवीन्द्र कुशवाहा, तलत महमूद एवं आशुतोष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकला प्रदर्शनी में चयनित तीन उत्कृष्ट कलाकृतियों को अकादमी द्वारा चुना गया है, चुने गए तीनों कलाकारों को दस-दस हजार रुपए पुरस्कार राशि, सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भी दिए जाएंगे।


Share: