SRN हॉस्पिटल के डाक्टर द्वारा दुष्कर्म मामले मे रेप पीडिता की मौत

Share:

अजय विश्वकर्मा।

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के एस.आर.एन. हॉस्पिटल मामले में अब नया मोड़ आ गया है जहां पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़िता ने ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों पर गलत काम करने का आरोप लगाया था। बता दें मिर्जापुर की रहने वाली एक युवती लिवर का ऑपरेशन कराने एसआरएन आई थी। जहां ऑपरेशन के बाद मरीज ने डॉक्टरों पर गलत काम करने का आरोप लगाया था ।जिसके बाद उसके भाई ने सोशल मीडिया पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफ. आई. आर. की मांग किया।

मृत लडकी का भाई।

पीड़िता के होश में ना होने के कारण एफ. आई. आर. नहीं लिखी गई। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में 5 सदस्य जांच टीम गठित कर दिया था और जांच में सारे आरोप निराधार बताए गए थे. वही आज पीड़िता की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं अब पीड़िता के भाई ने डॉक्टरों पर साजिश कर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि 2 दिन से डॉक्टर आ रहे थे और कह रहे थे कि तुम्हारी बहन की सांस की नली खराब हो गई है और ऑपरेशन करना पड़ेगा इसमें उसकी जान जा सकती है और फॉर्म पर साइन करने के लिए कह रहे थे। जिसके बाद परिजनों ने साइन करने को मना कर दिया परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने कहा ठीक है कोई बात नहीं अभी फौरन ऑपरेशन की जरूरत नहीं है। वही आज मंगलवार सुबह पीड़िता की मृत्यु हो गई।

मृत लडकी के परिवार वाले।

परिजन अब एस.आर.एन. पुलिस चौकी पर f.i.r. दर्ज कराने को लेकर एसआरएन चौकी पर खड़े हैं वही पीड़ित लड़की की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।

एसआरएन अस्पताल के प्रिंसिपल एसपी सिंह

वही अब इस पूरे मामले में एसआरएन अस्पताल के प्रिंसिपल एसपी सिंह का कहना है कि मरीज जब यहां आया था तो उसकी हालत पहले ही क्रिटिकल थी।

ऑपरेशन के बाद उसकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी और अब उसके ऑर्गन काम करना बंद कर दिया था। जिसके वजह से मरीज की मृत्यु हो गई । हम उन्हें बचाने में असफल रहे जिसका हमें अफसोस है मगर जिस तरह के आरोप परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हैं वह सारे निराधार हैं।


Share: