राज्य में सरकार बनने के बाद राज्य महिला आयोग का पद खाली : संजय पोद्दार

Share:

डॉ अजय ओझा।

राज्य में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढी हैं।

राज्य में शोषित पीड़ित एवं वंचित महिलाओं को कैसे मिलेगा इंसाफ।

महिलाएं अपनी पीड़ा कहां सुनाएं।

रांची, 5 सितंबर । झारखंड प्रदेश वैश्य महासम्मेलन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पोद्दार ने कहां राज्य में नई सरकार के गठन के बाद से महिला आयोग के पद रिक्त पड़े हुए हैं जो राज्य के लिए बहुत ही चिंता का विषय है इधर राज्य में महिला उत्पीड़न की घटना में लगातार वृद्धि हुई है ऐसेमें पीड़ित महिला अपनी पीड़ा किसे सुनाएं एक राज्य के लिए महिला आयोग का पद खाली होना अच्छी बात नहीं है बहुत सारी महिला उत्पीड़न का शिकार होती है परंतु वह थाना के चक्कर में पडना नहीं चाहती क्योंकि उसे पता है थाना के चक्कर में चप्पल घीस जाएगा और कोई पीड़ा सुनेगा भी नहीं पैसा भी लगेगा और थाना का चक्कर लगाते रहीये और बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो पीड़ित महिला खुलकर नहीं बोल पाती है। पीड़ित महिलाओं के पीछे महिला आयोग खड़ा होता है तो उसे हिम्मत मिलती है और उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद भी रहती है।

वैश्य महासम्मेलन राज्य सरकार से मांग करती है कि राज्य में महिला आयोग का जल्द गठन हो महिला अपनी पीड़ा को साझा कर सकें और पीड़ित शोषित वंचित महिलाओं की लडाई लडी जा सके ताकि पीड़ित को इंसाफ मिल सके महिला आयोग का अब तक गठन नहीं होना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है


Share: