मुख्यमंत्री ने कोरोना वालेंटियर से जाना जमीनी हकीकत

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी।
शहडोल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वालेंटियर्स से चर्चा करते हुए कहा कि आक्सीजन देने वाले पौधों को लगवाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर वैक्सीनेशन के कार्य को गति दिलाएं जिससे संक्रमण को रोकने में सहायता मिल सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार को शहडोल जिले के अंचल श्रीवास्तव कोरोना वालेंटियर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा चर्चा की तथा उनसें क्षेत्र में किये जा रहे संक्रमणरोधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मैं कोरोना वालेंटियर की संख्या निरंतर बढाते रहने का भी निर्देश दिया तथा मैं कोरोना वालेटियर्स द्वारा किये जा रहे संतोषजनक कार्याें की प्रशंसा की। अंचल श्रीवास्तव ने बताया कि असहाय लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक ले जाने, उन्हें टीका लगवाने, अन्य लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने तथा मास्क एवं सेनेटाइजर का घर से बाहर निकलने पर उपयोग करने के साथ दो गज की दूरी बनाए रखने की लगातार समझाइश दी जा रही है। इसके साथ ही वैक्सीन के फायदों तथा संक्रमण से बचने हेतु अन्य उपायों की भी जानकारी सततरूप से दी जा रही है। कुमारी शैलजा तिवारी ने बताया कि मुझे इस अभियान से जुडने के लिए जन अभिान परिषद से प्ररेणा मिली। हम लोग प्रशासन के साथ मिलकर घर-घर पीला चावल देकर लोगों को वैक्सीन लगवाने का निमंत्रण देकर एवं टीकाकरण के फायदे बताकर जागरूक करने का काम कर रहें है। आगे भी संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए कार्य करते रहेंगे। वेबकास्ट के माध्यम से इस कार्यक्रम को जिले के अन्य सभी मैं कोरोना वालेंटियर्स ने इस कार्यक्रम को देखा और सुना।

इस मौके पर जन अभियान परिषद शहडोल संभाग समन्वयक रबी वर्मन, जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय, विकासखण्ड समन्वयक रविन्द्र शुक्ल, श्रीमती प्रिया सिंह बघेल, आलोक सोंधिया, रितिक दास मिश्र सहित मैं कोरोना वालेंटियर में अनिकेत बाजपेयी, रोहणी वर्मन, मोहन उपाध्याय सहित अन्य कोरोना वालेंटियर उपस्थित रहे।


Share: