उत्तर प्रदेश में न प्रचार, न मतदान, चुन लिया प्रधान

Share:

आगरा जिले में गांव पड़कौली ने बिना मतदान के अपना प्रधान चुन लिया। गांव के शिक्षित युवक शैलेंद्र सिंह भदौरिया को निर्विरोध प्रधान चुना गया। पिनाहट के गांव सबोरा में अभिषेक उर्फ मोनू को र्निविरोध प्रधान चुन लिया गया।
मंगलवार को गांव पड़कौली की पंचायत में चुनाव प्रचार की फिजूलखर्ची पर चर्चा हुई और बुधवार सबह सर्व सम्मति से शैलेंद्र सिंह भदौरिया को प्रधान और मुकेश भदौरिया को क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनने का फैसला लिया । तब बाकि तीन लोगों ने जिन्होंने नामांकन भरा था उन्होंने नामांकन वापस ले लिया और शैलेंद्र तथा मुकेश निर्विरोध चुन लिए गए।
पिनाहट के सबोरा गांव में भी पंचायत के बाद तीन प्रत्याशियों के नाम वापस लेने से अभिषेक उर्फ मोनू को र्निविरोध प्रधान चुना गया। जिले में दो प्रधान और ८३ बीडीसी समेत ६५२६ र्निविरोध चुने गए हैं। अब पंचायत चुनाव के २४१॰ पदो ंके लिए १॰८७३ उम्मीदवार रह गए हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के २२४२ पदो के लिए किसी ने नामांकन ही नहीं भरा। इस तरह के चुनाव में वाकई खर्चा कितना बचता है यह सोचने वाली बात है।


Share: