बच्चों के सपने पूरे कर रही राईट टू एजुकेशन एक्ट

Share:

बच्चों के सपनों को पूरा करने का एक जरिया बनने जा रही है आरटीई एक्ट। लाट्ररी के जरिये सर्वप्रथम आरव का नाम निकलने पर प्राइवेट स्कूल में जाने का उसका सपना उसे पूरा होता दिखाई दे रहा है। इस वर्ष कुल मिलाकर ३४,४८३ बच्चों और चार लाख आरटीई सीटों का पता लगाया गया।
भर्ती प्रक्रिया २ मार्च से प्रारंभ होकर २५ मार्च तक चली। प्राइवेट स्कूलों के लिए आवश्यक है कि आरटीई एक्ट के तहत २५ः सीटें रखें। लाॅटरी सम्पन्न हो गई है। जब स्कूल खुलेंगे तो इसी महीने बच्चों की भर्ती हो जाएगी।
आरव की तरह ५४, ७२७ बच्चों को आरटीई के तहत प्राईवेट स्कूलों में जगह मिलेगी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग को एक लाख आवेदन पत्र मिले जांच के बाद ८१, ८६१ आवेदन पत्र योग्य पाए गए। इन आवेदन पत्रों में से ७५ जिलों के ५४,७२७ बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में सीट आवंटित किया गया। ५॰॰॰ रूपए बच्चों की फीस, युनिफार्म, किताबें और स्टेशनरी के लिए बैंक में जमा हीे चुकी है।


Share: