20 लीटर अवैध कच्ची देसी शराब के साथ 02 अभियुक्ता गिरफ्तार, मौके पर लगभग 03 क्विंटल लहन किया गया नष्ट

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के रमणी का पुरवा, मेढ़ावा से कुसमा बेड़िया पत्नी रंजीत बेड़िया व अंतिमा बेड़िया पत्नी पुताई बेड़िया निवासीगण रमणी का पुरवा, मेढ़ावा, थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को 10-10 लीटर अवैध कच्ची देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया व मौके से लगभग 03 क्विंटल लहन नष्ट किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 164/2022 व मु0अ0सं0 165/2022 धारा 60(2) आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।


Share: