एसबीआई की एटीएम मशीन को तोड़कर पैसे की चोरी

Share:

होजाई (असम), 23 फरवरी (हि.स.)। होजाई जिला के लंका थानांतर्गत भालुकमारी में स्टेट बैंक आफ इंडिया (एबीआई) के एटीएम बूथ को तोड़कर पैसे चुराने का मामला रविवार की सुबह प्रकाश में आया है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि एटीएम मशीन से पैसे चुराने में चोर सफल हो गए या नहीं। पुलिस ने बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना देते हुए कैस की जानकारी मुहैया कराने को कहा है।

सूत्रों ने बताया है कि चोर बीती रात को एटीएम बूथ के शटर को तोड़कर अंदर प्रवेश किए। बूथ के अंदर मौजूद सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद मशीन में जहां से पैसे निकलते हैं, उसे गैस कटर से काटने की कोशिश की,, जिसके चलते मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि चोर पैसे निकाल पाए हैं या नहीं। गैस कटर का इस्तेमाल किए जाने से मशीन का काफी हिस्सा जल गया है।

पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *