हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव पर क्या बोले पूर्व पदाधिकारी

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी

एशिया के सबसे बड़े बार एसोसिएशन इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार शाम 5:00 बजे समाप्त हो गया। इसमें कुल मतदाता 10705 थे। जारी मतपत्र की संख्या 9238,वापस मतपत्रों की संख्या 705 थी।कुल मतपत्रों की संख्या 8533रही।

कैसा हो बार एसोसिएशन

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अपने आप में एक सम्मानित संस्था है और यहां पर ऐसे सदस्यों का चुनाव हो जो इस की गरिमा को बरकरार रखें साथ ही साथ यहां के अधिवक्ताओं की समस्याओं के साथ खड़े रहकर उसका निस्तारण करवाएं इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसा बार एसोसिएशन बने जिससे वादकारियों का बार के ऊपर विश्वास बढ़े और न्यायालय की गरिमा में उत्तरोत्तर प्रगति हो।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की अधिवक्ताओं की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण ही बार की प्रमुखता में होना चाहिए राजकुमार सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की बनने वाली नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी हैं।


Share: