मुंबई में फसा उत्तर प्रदेश का राज प्रधानमंत्री से घर जाने की मांग कर रहा है

Share:

23 अप्रैल, मुंबई । कौशांबी नगर पालिका परिषद् भरवारी के परसरा गांव का निवासी राज दिवाकर, मुंबई में कोरोना वायरस के वजह से जो समूचे राष्ट्र में लॉक डाउन मई ३ तारीख तक लागु किया गया है उस वजह से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से घर जाने के लिए गुहार लगा रहा है। राज उल्लास नगर, मुंबई में रह रहा है। उसने हमारे संवाददाता से कहा की उत्तर प्रदेश से कौशाम्बी, प्रयागराज और भी आस पास के जिले से लगभग ५०० लोग वहा पे बिना भोजन के फसे हुए है। राज यह साफ़ कहते नजर आ राह है की उचित सरकारी मदद उस तक नहीं पहुंच रही है।

स्थानीय विधायक ने उन सभी को मात्र २५० रूपए प्रति व्यक्ति दिए है। राज के अन्दर डर साफ़ नजर आ रहा है। वो भविष्य को लेकर चिंतित है और उससे लग रहा है की लॉक ड़ौन लम्बे समय तक लागु रेहगा। सरकार से यही अनुरोध कर रहा है कि या तो इनको सभी चीज़े उपलब्ध करवाए जाए अथवा स्वास्थ्य जांच करवा करके निगेटिव निकलने पर उन्हे अपने घर पहुँचाने का कष्ट करे। राज दिवाकर का मोबाइल नंबर 9139090628 है।

संवाददाता : एम् के मिश्रा


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *