जनता की समस्याओं के निदान में कारगर साबित हो रहा है, आपकी की योजना आपकी सरकार आपके द्वार – राजेंद्र कुमार सिन्हा
संपूर्णमाया संवाद मेदनीनगर पलामू।
इन दिनों जिले में आप की योजना आप की आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर जनता की समस्याओं का निदान किया जा रहा है।
यह योजना जनता में काफी लोकप्रिय हो रही है, तथा उनकी वर्षो से लंबित समस्या का त्वरित निदान किया जा रहा है उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने कही ।
इस योजना के तहत कार्यक्रम के चौथे दिन कुल 5913 आवेदन आए । जिनमें 3306 समस्याओ का औन स्पोट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम के पांचवें दिन सोमवार को यह कार्यक्रम उताकी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुई जिसका शुभारंभ पाटन पश्चिमी के जिला पार्षद जयशंकर कुमार सिंह उर्फ संग्राम सिंह ,मुखिया प्रतिमा देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी पाटन मनोज कुमार तिवारी ,अंचलाधिकारी लाल बाबू गुप्ता, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
आज के शिविर में यहां ग्रामीणों ने उताकी गांव मे अनुमोदित चार एकड मे संचालित माइंस का संचालन प्रारंभ करने की मांग शिविर में ग्रामीणो के द्वारा उठाई गई। ग्रामीणों का नेतृत्व आदिवासी नेता कैलाश सिंह ने किया । इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार तथा अंचलाधिकारी पाटन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ शिविर के बगल में अवस्थित माइंस का अवलोकन किया तथा जनता की मांग को स्वीकृति प्रदान करने की पहल की। पिछले कुछ माह से माईनस का संचालन ठप हो गया था जिससे सैकड़ों मजदूर पलायन को विवश हो रहे थे जिसको देखते हुए आदिवासी नेता कैलाश सिंह ने प्रशासन से माईनस का संचालन प्रारंभ करने की मांग शिविर के पटल पर रखी। इस पर तत्काल अमल किया गया । आज की शिविर में आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन ,जन वितरण प्रणाली के तहत समस्याओं का निदान से संबंधित आवेदन शिविर के पटल पर लाया गया जिस पर अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उनको अग्रसारित किया। कार्यक्रम में पशु शेड निर्माण, बकरी पालन, पशुपालन तथा मनरेगा से संबंधित योजनाओं को भी ग्रामीणों के द्वारा पटल पर उपस्थित किया गया जिसकी मंजूरी औन सपोट र्प्रदान की गई । इससे ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा गया जिस काम के लिए ग्रामीण महीनों से कार्यालय तथा पदाधिकारियों के पीछे चक्कर लगाकर थक गये थे उसका तत्काल निदान होने से ग्रामीण मे काफी उत्साहित दिखा।