युवक ने बड़े भाई और मासूम भतीजे को तेजाब से जलाया
नई दिल्ली, 03 अप्रैल । पश्चिमी इलाके के ख्याला इलाके में छोटे भाई को नशा करने से मना किया तो उसने ऐसी घटना घटाई। आरोपी छोटे भाई को नशा करने से मना करने पर बड़े भाई पर उसने तेजाब डाल दिया। घटना के समय बड़े भाई का चार साल का बेटा गोद में था। बाप के साथ साथ वह भी झुलस गया। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपित फरार है।
जानकारी के मुताबिक , मूलत: बिहार के आरा का रहने वाला अखिलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी, चार साल का बेटा करण और छोटे भाई मिथलेश के साथ विष्णु गार्डन इलाके में रहता है। वह एक फैक्टरी में काम करता है। उसका भाई नशे का आदी है। कई बार वह उसे नशा नहीं करने के लिए कह चुका है, लेकिन हर बार वह उससे झगड़ा करने लगता था। शुक्रवार सुबह इसी बात को लेकर दोनों भाईयों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़ा करने के बाद मिथलेश घर से बाहर चला गया।
थोड़ी देर बाद अखिलेश अपनी पत्नी और बच्चे को गांव छोडऩे के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था। इतने में मिथिलेश प्लास्टिक का एक बोतल लेकर आया और अखिलेश के शरीर पर उड़ेल दिया। उस समय अखिलेश की गोद में करण भी था । अखिलेश कुछ समझ नहीं पाया , उसके शरीर में जलन हो रही थी परन्तु करण के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ गिरते ही वह जोर जोर से रोने लग। घटना को अंजाम देकर मिथलेश वहां से फरार हो गया।
बेटे के साथ पास के अस्पताल जाने पर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुँचने पर पता चला कि उनपर तेजाब डाला गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। केस दर्ज करने के बाद फरार आरोपी की तलाश कर रही है। दो भाईओं के बीच में मुफ्त में मासूम करण फंस गया।