“टीएमसी के गुंडे कान खोलकर सुनने लें, दो मई के बाद उनकी पीढियां गुंडागर्दी करना भूल जाएंगीं” योगी आदित्यनाथ
चार अप्रैल, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में ऐलान किया कि दो मई को भाजपा सरकार आ रही है और प्रशासन के लोग वह काम न करें, जिससे आगे चल कर उनको पछतावा हो, ये टीएमसी की विदाई की बेला है, शानदार तरीके से इनको विदा कीजिए। प्रशासन चुनाव सम्पन्न कराने में ईमानदारी से अपना काम करे। मैं हेलीकॉप्टर से देख रहा था कि जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा। लोकतंत्र में यह अच्छा नहीं है।
यह बातें उन्होंने आज पश्चिम बंगाल के हुगली विधानसभा क्षेत्र के चंदननगर में आयोजित जनसभा में कहीं। इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल में खानाकुल, जंगीपाडा और हुगली में जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है। प्रशासन के लोग वह काम न करें, जिससे आगे चल कर उनको पछतावा हो। इससे पहले खानाकुल जनसभा में उन्होंने टीएमसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद और आजाद हिंद फौज के संस्थापक रास बिहारी बोस की इस धरती पर दशकों से टीएमसी और वामपंथी अराजकता फैला रहे हैं। इन दलों के भ्रष्टाचार और अव्यवस्था से सिर्फ भाजपा सरकार ही मुक्ति दिला सकती है।
सीएम ने कहा कि बंगाल की धरती पर जन्मी विभूतियों ने ही राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत देश को दिया है। ये वही धरती है जिसने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को आगे बढ़ाया, वीरांगनाओं को जन्म दिया। आज इसी पश्चिम बंगाल के लोग वाम पंथियों और टीएमसी की अराजकता से परेशान हैं। उन्होंने ममता दीदी से सवाल करते हुए कहा कि जिस धरती ने आपको 10 साल तक मुख्यमंत्री बनाया, उसी धरती पर देश की शान का प्रतीक तिरंगे को लहराने वाले कार्यकर्ताओं की हत्या पर आवाज क्यों नहीं उठाती हैं? आंदोलन के जरिए टीएमसी के भ्रष्ट कृत्यों को उजागर करने वाले भाजपा कार्यकर्ता सुदर्शन प्रामाणिक की हत्या टीएमसी के गुंडों ने की, लेकिन उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जिस तरह चार साल पहले यूपी में गुंडागर्दी करने वालों का अब पता नहीं चल रहा है, उसी तरह 28 दिन बाद टीएमसी के गुंडों को उनको सही जगह पर पहुंचाने का काम किया जाएगा। टीएमसी के गुंडे कान खोलकर सुनने लें, दो मई के बाद उनकी पीढियां गुंडागर्दी करना भूल जाएंगीं।
दो घंटे एक बूथ पर बैठना बताता है कि टीएमसी हार स्वीकार कर चुकी: योगी
सीएम ने चंदननगर में जनसभा में कहा कि वामपंथी, टीएमसी और कांग्रेस ने युवा, किसान और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। यह दल अपने कारनामों को नहीं देखते हैं, बल्कि हारने पर ईवीएम पर अपना गुस्सा फोड़ते और उसे गाली देते हैं, जैसे राहुल गांधी इस समय दे रहे हैं। यहां कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया गया। जबकि यूपी में कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। नंदीग्राम में दो घंटे एक बूथ पर ममता दीदी का बैठना यह बताता है कि टीएमसी अपनी हार स्वीकार कर चुकी है। मुश्किल से 28 दिन और बचे हैं, इसके बाद सोनार बांग्ला बनाने का उदय होगा।