डिप्टी सीएम माननीय केशव प्रसाद मौर्य के बड़े पुत्र योगेश कुमार मौर्य ने कोरोना जैसी महामारी की वजह से पूरा देश लॉक डाउन होने के पर लोगो को बाटे राहत सामग्री।

कौशाम्बी: आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बड़े पुत्र *योगेश कुमार मौर्य* ने सिराथू विधान सभा में चलाये राहत सामग्री अभियान बोले कोई भी ब्यक्ति अब नहीं रहेगा भुखा आज *चमन्धा, कोर्रों, राघवपुर, मलाक पिजरी, समसाबाद*, आदि गांव में वितरण किया गया राहत पैकेट सामग्री जिसमे योगेश कुमार मौर्य अपने प्रतिनिधि श्री जगदीश सरोज जिला मंत्री भाजपा, द्वारा किया गया।

इसमें सहभागिता किया पार्टी के पदाधिकारी , सूरज विश्वकर्मा, मा. योगेश मौर्य, मीडिया प्रभारी कौशांबी मंडल उपाध्यक्ष ,पवन सिंह पटेल, जिला मंत्री पि. मोर्चा, मनीष मौर्य, शम्भूनाथ, कैलाश वर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहे।